हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

latest private jobs 2022: हमीरपुर रोजगार कार्यालय में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए इस दिन से होंगे इंटरव्यू - security guard jobs in himachal

हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. 10 जनवरी से हमीरपुर रोजगार कार्यालय (Hamirpur Employment office) में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर साक्षात्कार होने वाले हैं. सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास और सिक्योरिटी गार्ड के लिए दसवीं पास रखी गई है. उम्मीदवार की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को मैसर्स इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शनंस प्राइवेट लिमिटेड शिमला नौकरी का मौका देगी.

latest private jobs 2022
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2022, 6:21 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा (private jobs in hamirpur) मौका है. मैसर्स इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शनंस प्राइवेट लिमिटेड शिमला महिला एवं पुरुष सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड (security guard jobs in himachal) के 450 पदों के लिए 10 से 15 जनवरी तक हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों (Hamirpur Employment office) में साक्षात्कार लेगी. इसकी जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ने मंगलवार को दी है.


जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि इन पदों के लिए 10 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे उप रोजगार कार्यालय नादौन में, 11 को उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर, 12 को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर, 13 को उप रोजगार कार्यालय भोरंज और 15 को उप रोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे. सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास और सिक्योरिटी गार्ड के लिए दसवीं पास रखी गई है. उम्मीदवार की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयनित उम्मीदवारों को 9500 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. उन्हें रहने की सुविधा, भविष्य निधि, बीमा, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है. यदि किसी अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता है. ऐसे में अगर उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह अपने मूल प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइ़ज फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के साथ अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर साक्षात्कार दे सकता है.

जिला रोजगार अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से कोरोना महामारी के संदर्भ में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने की अपील की है. अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपंर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details