हमीरपुर:21 जून को सुजानपुर टिहरा के ऐतिहासिक किले में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस आयोजन में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) के उपलक्ष्य पर योग महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है. आजादी के इस आनंद महोत्सव में पूरे भारत में 75 स्थलों में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 ऐतिहासिक लोकेशन को चुना गया है.
देश में यह 4 लोकेशन हिमाचल प्रदेश में चयनित की गई है. सुजानपुर फोर्ट टिहरा, अटल टनल मनाली, पराशर लेक मंडी, कांगड़ा फोर्ट कांगड़ा में योग दिवस पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया (Yoga Day celebrate in Sujanpur Tira fort) जाएगा. हमीरपुर जिले के अंदर आयुष विभाग और अन्य विभागों के साथ मिलकर आर्ट ऑफ लिविंग इस योग महोत्सव को मना रहा है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सूचना खेल व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्वयं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुजानपुर फोर्ट टिहरा में उपस्थित रहेंगे.