हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैनिक स्कूल सुजानपुर का इंटरनल डाटा हैक, जांच में जुटी पुलिस - सैनिक स्कूल सुजानपुर का इंटरनल डाटा हैक न्यूज

हमीरपुर के सुजानपुर में स्थित हिमाचल प्रदेश का इकलौता आर्मी स्कूल का आंतरिक डाटा हैक करने का मामला सामने आया है. डाटा हैक अभिवाकों को 10 हजार रुपये पर बच्चों का दाखिला कराने का प्रलोभन दिया जा रहा है.

internal data hake of sanik school sujanpur in hamirpur
सैनिक स्कूल सुजानपुर

By

Published : Jan 24, 2020, 6:11 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर (टीहरा) में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी अर्जित सेन ने बताया कि ठगी का ये प्रयास सैनिक स्कूल के आंतरिक डाटा को हैक करके किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोगों को मोबाइल पर फोन करके दस हजार रुपये की डिमांड करके बच्चों को प्रवेश दिलाने का प्रलोभन दिया जा रहा है.

वीडियो

अर्जित सेन ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है, जिसके आधार पर पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि फर्जी कॉल से बचें और बिना जान-पहचान के किसी के अकाउंट में पैसा न भेजे.

ये भी पढ़ें: कुफरी में सड़क पर फिसलन से हो रही दिक्कतें, लोगों ने सरकार से की ये मांग

बता दें कि सुजानपुर सैनिक स्कूल से अज्ञात शातिर अभिभावकों और विद्यार्थियों से संबंधित इंटरनल डाटा को हैक करके निकाल चुके हैं. इस डाटा को आधार बनाकर ही अभिभावकों को स्कूल में दाखिला दिलवाने का झांसा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details