हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा नगर परिषद हमीरपुर, 10 दिन में पोस्टर-होर्डिंग हटाने के निर्देश - हमीरपुर स्वच्छता सर्वेक्षण

हमीरपुर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachhta Survekshan in Hamirpur) होने वाला है. ऐसे में अब नगर परिषद हमीरपुर द्वारा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शहर में नगर निगम की संपत्ति पर बिना अनुमति के जितने भी होर्डिंगस, पोस्टर लगे हैं, (Instructions to remove hoardings in Hamirpur) उन्हें हटाया जाए. इसके अलावा शहर के सार्वजिनक शौचालयों की स्थिति को भी सुधारने के निर्देश दिए गए हैं.

Swachhta Survekshan in Hamirpur
स्वच्छता सर्वेक्षण हमीरपुर

By

Published : Jan 27, 2022, 2:22 PM IST

हमीरपुर: शहर में बिना अनुमति के नगर परिषद हमीरपुर में होर्डिंग हटाए जाएंगे. इसके लिए बाकायदा नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास और कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर की तरफ से आदेश कर्मचारियों को दिए गए हैं. आदेशों के मुताबिक 10 दिन के भीतर शहर के विभिन्न जगहों पर जहां भी नगर परिषद के प्रॉपर्टी पर बिना अनुमति के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे हैं, उन्हें हटाया जाएगा.

जल्द ही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachhta Survekshan in Hamirpur) होने वाला है. ऐसे में अब नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से यह कदम उठाए जा रहे हैं. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग को बाजार से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है.

नगर परिषद हमीरपुर

वहीं, नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से शहर में शौचालय की हालत में सुधार करने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है. फरवरी महीने में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण होने (Swachhta Survekshan in Hamirpur) वाला है. ऐसे में स्वच्छता अभियान से जुड़े हुए पोस्टर शौचालयों में लगाए जाने की योजना है और इन शौचालयों की हालत में भी सुधार किया जाएगा, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर ना पिछड़े. इसी लक्ष्य के लिए नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है कि सर्वेक्षण से पहले व्यवस्था में सुधार किया जा सके.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि बिना अनुमति के नगर परिषद हमीरपुर की संपत्तियों पर लगे होर्डिंग हटाए (Instructions to remove hoardings in Hamirpur) जाएंगे. 10 दिन के भीतर शहर की विभिन्न जगहों पर, जहां भी नगर परिषद की प्रॉपर्टी पर बिना अनुमति के होर्डिंग-बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, उनको हटाया जाएगा. इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर नियमों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. यदि कोई आनाकानी करता है तो जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान चरणजीत सिंह के निधन पर जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details