हमीरपुर:जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे अणु सिंथेटिक ट्रैक में रविवार को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. कुल 2276 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजे गए थे.जिनमें से 2268 ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, जबकि 8 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए हैं.
परीक्षा से पूर्व सिंथेटिक ट्रैक के स्टेडियम में प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री मिली. लिखित परीक्षा 11:00 बजे शुरू हुई और 12:00 बजे तक चली. आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त से 8 सितंबर तक सुजानपुर टीहरा में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी.
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए हैं जबकि 2268 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूरी पार्दर्शिता के साथ आयोजित की गई है. लिखित परीक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया गया.