हमीरपुर: हमीरपुर जिले में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के (Increasing corona cases in Hamirpur) बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. उपमंडल और पंचायत स्तर पर गठित निगरानी कमेटियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में हमीरपुर जिले में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने उपमंडल स्तर पर गठित सभी टीमों को एक्टिवेट करने के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. सभी टीमों को आसपास निगरानी रखने के लिए हिदायत जारी की गई है और पुलिस विभाग को भी इसमें शामिल किया गया है.
डीसी हमीरपुर देवश्वेता का कहना है कि (DC Hamirpur on Corona situation) उपमंडल स्तर पर और पंचायत स्तर पर पहले ही टीम गठित की गई हैं. अब इन टीमों को एक बार फिर से सक्रिय होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस विभाग को भी इसमें सम्मिलित किया गया है और कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन सुनिश्चित हो यह भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करें और महामारी से बचाव के लिए खुद सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही इस महामारी से बचा जा सकता है.
हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए बने चुनौती, निगरानी कमेटी को फिर से सक्रिय करने के आदेश - Number of Corona Cases in Himachal
बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर (Increasing corona cases in Hamirpur) हमीरपुर जिले में निगरानी कमेटी को एक बार फिर से सक्रिय करने के डीसी हमीरपुर ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं, ताकि महामारी से बचाव सुनिश्चित हो सके. जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके.
हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामले