हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं छात्रों के लिए फायदेमंद, बच्चों की संख्या में हो रहा इजाफा - सुजानपुर सरकारी प्राइमरी स्कूल

खंड सुजानपुर के तहत करीब 5 दर्जन प्राइमरी स्कूल कार्यरत है, जिसमें से तीन दर्जन स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं लग जाएं ऐसी व्यवस्था कर दी गई है. प्री-प्राइमरी कक्षाएं जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया करीब 36 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लगाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है.

Increase in number of children after pre-primary classes in government schools
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार

By

Published : Sep 26, 2020, 7:38 PM IST

सुजानपुरः सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं. प्ले वे की तर्ज पर खंड सुजानपुर के करीब तीन दर्जन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लगाने संबंधी तमाम चीजें उपलब्ध करवा दी गई हैं.

राज्य सरकार के इस बेहतरीन कदम के चलते जहां सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जो लोग सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने से कतराते थे, वह भी अब सरकार के इस फैसले के बाद अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि खंड सुजानपुर के तहत करीब 5 दर्जन प्राइमरी स्कूल कार्यरत हैं, जिसमें से तीन दर्जन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लग जाएं ऐसी व्यवस्था कर दी गई है. प्री-प्राइमरी कक्षाएं जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले घोड़ा गाड़ी एवं टेंट शामियाना लगाकर सुविधा दी जाएगी.

छोटे-छोटे नौनिहालों को खेल खेल में पढ़ाई की बारीकियां सिखाई जाएंगी और उन्हें घर जैसा माहौल मिले तमाम ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्री प्राइमरी कक्षाएं लगाना सुनिश्चित किया गया है.

इसी तर्ज पर खंड सुजानपुर के स्कूलों में इस सुविधा को लागू करके बच्चों को महंगे स्कूलों वाली सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं. खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया करीब 36 स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं लगाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने छोटे-छोटे नौनिहालों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करें और यहां पर महंगे स्कूलों वाली तमाम सुविधाएं प्राप्त करें.

ये भी पढ़ेंःअब पहली से आठवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, तैयारी में जुटा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details