सुजानपुरः सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं. प्ले वे की तर्ज पर खंड सुजानपुर के करीब तीन दर्जन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लगाने संबंधी तमाम चीजें उपलब्ध करवा दी गई हैं.
राज्य सरकार के इस बेहतरीन कदम के चलते जहां सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जो लोग सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने से कतराते थे, वह भी अब सरकार के इस फैसले के बाद अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं.
बता दें कि खंड सुजानपुर के तहत करीब 5 दर्जन प्राइमरी स्कूल कार्यरत हैं, जिसमें से तीन दर्जन स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं लग जाएं ऐसी व्यवस्था कर दी गई है. प्री-प्राइमरी कक्षाएं जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले घोड़ा गाड़ी एवं टेंट शामियाना लगाकर सुविधा दी जाएगी.