हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आउटसाइडर्स ने 2 छात्रों पर तेजधार हथियार से किया हमला - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) में छात्रों से तेजधार हथियार से मारपीट का मामला (assault in hamirpur college) सामने आया है. इस मारपीट की घटना में 2 छात्रों को चोट लगी हैं. दोनों छात्रों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में मेडिकल करवाया जा रहा है. इन छात्रों ने पहले मारपीट करने वाले युवकों को कॉलेज प्रबंधन के सामने पहचानने से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समक्ष उन्होंने तीन युवकों पर आरोप लगाए हैं.

Incident of assault in Government College Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 9, 2021, 2:59 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) में छात्रों से तेजधार हथियार से मारपीट का मामला (assault in hamirpur college) सामने आया है. वीरवार को दोपहर के समय अचानक बाहरी युवकों ने कॉलेज में प्रवेश कर छात्रों पर हमला कर दिया. जिन छात्रों से मारपीट हुई है वह सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं. मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से सूचित किया गया है.

इस मारपीट की घटना में 2 छात्रों को चोट लगी हैं. दोनों छात्रों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में मेडिकल करवाया जा रहा है. इन छात्रों ने पहले मारपीट करने वाले युवकों को कॉलेज प्रबंधन के सामने पहचानने से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समक्ष उन्होंने तीन युवकों पर आरोप लगाए हैं. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जिसे लेकर यह मारपीट हुई है. वहीं, अब कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज परिसर में पुलिस के जवानों की तैनाती की मांग (Demand for deployment of police personnel) जिला पुलिस के अधिकारियों के समक्ष रखी है.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) के प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल का कहना है कि मारपीट के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस को इस विषय पर सूचित किया गया था. कॉलेज के दो छात्रों से बाहरी युवकों ने मारपीट की है. उन्होंने कहा कि एक छात्र को हल्की चोटें इस मारपीट में लगी हैं जिसका प्राथमिक उपचार कॉलेज में ही किया गया है. उन्होंने कहा कि बाहरी युवक कॉलेज परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और इस प्रवेश को रोकने के लिए पुलिस स्टाफ की जरूरत है.

वीडियो.

प्राचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक को इस विषय में सूचित किया गया है, ताकि 6000 की संख्या वाले हमीरपुर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके. कॉलेज के गेट नंबर 1 पर पुलिस जवानों की तैनाती जरूरी है. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा (District Superintendent of Police Dr. Aakriti Sharma) का कहना है कि सूचना मिलते ही सदर थाना से पुलिस टीम मौके पर गई है. जिन छात्रों से मारपीट हुई है उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल के लिए लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के कांगड़ा जिले के लांसनायक विवेक कुमार का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details