हमीरपुर:करीब 2 महीने पहले मारपीट की एक घटना में एक आंख को गंवाने वाले व्यक्ति को इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. सदर थाना हमीरपुर के तहत 2 महीने पहले मारपीट के मामले में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति (incident of assault in Hamirpur) ने एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.
इस व्यक्ति ने अंबेडकर महासभा के चेयरमैन ओंकार चंद भाटिया और समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान की अगुवाई में पुलिस लाइन हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से मुलाकात की है. टपरे पंचायत निवासी व्यक्ति मनोज कुमार उर्फ सुभाष का कहना है कि 2 महीने पूर्व क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने लोहे के ग्रिप से उस पर हमला कर दिया था जिससे उसकी आंख की रोशनी भी चली गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि पीजीआई चंडीगढ़ में उसने अपना उपचार करवाया है और उसकी एक आंख की रोशनी भी पूरी तरह से चली गई है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया है.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय हमीरपुर (SP Office Hamirpur) में पहुंचा था, लेकिन पुलिस भर्ती की वजह से अधिकारियों की व्यस्तता के कारण शाम को उन्हें पुलिस लाइन में एसपी हमीरपुर से मुलाकात करने का समय दिया गया. यहां पर शिकायतकर्ता ने एसपी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता मनोज कुमार उर्फ सुभाष का कहना है कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की थी. 10 नवंबर को वह टैक्सी को घर के पास पार्क करके आ रहा था कि इसी दौरान एक युवक ने उस पर ग्रिप से हमला कर दिया.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा है. डॉक्टर ने स्पष्ट कह दिया है कि अब उनकी एक आंख की रोशनी नहीं आएगी. 2 महीने में व्यक्ति को ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही वह हथियार को बरामद किया गया है जिससे उस पर हमला किया गया था. मनोज ने एसपी हमीरपुर से मांग उठाई है कि व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें-Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर