भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाली सीर खड्ड, चैंथ और अन्य सहायक खड्डों में धड़ल्ले से अवैध खनन का काम जारी है. यहां ट्रैक्टर व टिपर के जरिए खनन माफिया बिना किसी डर के खनन कर रहे हैं. इससे लगातार खड्डों का जल स्तर नीचे गिर रहा है.
पहले खड्डों से कुहलों में पानी ले जाकर खेतों में सिंचाई की जाती थी और खड्डों के किनारे घराट भी चलाए जाते थे, लेकिन अब अवैध खनन के चलते खड्डों का बहाव भी अपना रास्ता छोड़ उपजाऊ जमीन की ओर हो गया है. इससे किसानों की फसल और जमीन को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अवैध खनन का विरोध जताया है.
सीर खड्ड मंडी और हमीरपुर की सीमा पर होने से अधिकारी भी दूसरे जिले का क्षेत्र होने से पल्ला झाड़ लेते हैं और अवैध खनन करने वाले बेखौफ अपने काम को अंजाम देते हैं. हलांकि इस पर जाहू व भोरंज पुलिस और एसडीएम भोरंज ने दर्जनों ट्रैक्टर भी खनन करते हुए पकड़े, लेकिन बाद में ये सब जुर्माना देकर छूट जाते हैं और फिर खनन को अंजाम देते हैं.