हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पति ने लोहे की रॉड से पत्नी को किया लहूलुहान, महिला गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती

नादौन क्षेत्र  के तहत एक महिला को उसके पति ने लोहे की रॉड बुरी तरह पीट डाला. यह घटना नादौन के जंगलु गांव की है. महिला किसी तरह से जान बचाकर घर से भागी और देवरानी के घर में जाकर छुपी

Husband beaten wife in Nadaun
पति ने लोहे की रॉड पत्नी को पीटा

By

Published : Dec 29, 2019, 1:37 PM IST

हमीरपुरः जिला के नादौन क्षेत्र के तहत एक महिला को उसके पति ने लोहे की रॉड बुरी तरह पीट डाला. यह घटना नादौन के जंगलु गांव की है. महिला किसी तरह से जान बचाकर घर से भागी और देवरानी के घर में जाकर छुपी. वहीं, महिला को लहूलुहान देखकर देवरानी ने उसे अस्पताल पहुंचाया .

नादौन पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता 40 वर्षीय किरण पत्नी, सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को किसी बात को लेकर पति ने अचानक लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसके सिर, बाजू व पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार महिला के सिर से खून बह रहा था और बाजू टूट गया है. उसने बताया कि बड़ी कठिनाई से वह पति के चंगुल से बचकर खेतों की ओर भागी और देवरानी के घर छुप कर अपनी जान बचाई. देवरानी ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित महिला ने बताया कि करीब 20 साल पहले उसका विवाह सुशील से हुआ था. उसने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता है. वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करता है और शनिवार सुबह ही वह छुट्टी पर घर आया था. किरण का आरोप है कि सुशील उससे तलाक लेना चाहता है, जिसके लिए वह उसे घर से निकालने का दबाव बना रहा है. किरण ने न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसका मेडिकल करवा दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेःकल्पा को साफ-सुथरा रखने की विशेष मुहिम, गांव में समय-समय पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details