हमीरपुरः करोड़ों रुपए के घाटे से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा करवाई. निगम की सभी बसों का सुविधानुसार महिलाओं ने लाभ उठाया. सोमवार के दिन सभी क्षेत्र के लिए एचआरटीसी की बसें अपने निर्धारित समयानुसार रवाना हुईं. इनमें महिलाओं की मौजूदगी अधिक दर्ज की गई.
वहीं, अड्डा प्रभारी देवराज का कहना है कि भैया दूज के दिन सभी बहनों को एचआरटीसी की तरफ से फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्पेशल बस तो नहीं लगाई गई हैं, लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ती है तो एचआरटीसी बसों को बढ़ा सकता है.