हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC का भैयादूज ऑफर, महिलाओं को दी निशुल्क सफर की सुविधा - हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भैयादूज ने दी सुविधा

करोड़ों रुपए के घाटे से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा करवाई. निगम की सभी बसों का सुविधानुसार महिलाओं ने लाभ उठाया. सोमवार के दिन सभी क्षेत्र के लिए एचआरटीसी की बसें अपने निर्धारित समयानुसार रवाना हुईं.

HRTC Hamirpur provided free facilities to women on the occasion of Bhai Dooj
HRTC Hamirpur provided free facilities to women on the occasion of Bhai Dooj

By

Published : Nov 16, 2020, 4:10 PM IST

हमीरपुरः करोड़ों रुपए के घाटे से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा करवाई. निगम की सभी बसों का सुविधानुसार महिलाओं ने लाभ उठाया. सोमवार के दिन सभी क्षेत्र के लिए एचआरटीसी की बसें अपने निर्धारित समयानुसार रवाना हुईं. इनमें महिलाओं की मौजूदगी अधिक दर्ज की गई.

वहीं, अड्डा प्रभारी देवराज का कहना है कि भैया दूज के दिन सभी बहनों को एचआरटीसी की तरफ से फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्पेशल बस तो नहीं लगाई गई हैं, लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ती है तो एचआरटीसी बसों को बढ़ा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

आपको बता दें कि घाटे से जूझ रही एचआरटीसी के लिए सोमवार का दिन राहत भरा नहीं रहा. अधिकतर महिलाओं ने निगम की बसों में निशुल्क सफर किया. बावजूद इसके हर साल की तरह निगम ने इस बार भी महिलाओं के लिए अपनी बेहतर सुविधाएं प्रदान की.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज पर्व, बहनों ने भाईयों के माथे पर लगाया तिलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details