हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन 19 मई तक करेगा गेट मीटिंग, बातचीत के लिए नहीं बुलाया तो होगा आंदोलन - गेट मीटिंग

हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्स यूनियन (Himachal Road Transport Corporation Drivers Union) हमीरपुर ने वर्कशॉप हमीरपुर के मुख्य गेट पर दोपहर गेट मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा की गई. गेट मीटिंग ड्राइवर्स यूनिय के मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर, मंडलीय सचिव मनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में की गई.

कर्मचारी यूनियन
कर्मचारी यूनियन

By

Published : May 12, 2022, 3:03 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्स यूनियन (Himachal Road Transport Corporation Drivers Union) हमीरपुर ने वर्कशॉप हमीरपुर के मुख्य गेट पर दोपहर गेट मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा की गई. गेट मीटिंग ड्राइवर्स यूनिय के मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर, प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर, मंडलीय सचिव मनमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में की गई.

मुख्य सलाहकार सुरेश ठाकुर ने बताया कि निगम के कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग की सिफारिशें लागू ना करना, चालकों-परिचालकों का पिछला 36 महीने का रात्रि व अतिरिक्त भत्ता, वर्कशॉप में कल पुर्जों की कमी, जनवरी 2022 से तीन फीसदी डीए अभी तक निगम से लेने को है. प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि निगम में 50 फीसदी महिलाओं का किराया माफ करने की घोषणा का भी स्वागत किया. पूरे प्रदेश में 19 मई तक गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी. अगर समय रहते सरकार या प्रबंध निदेशक वार्ता के लिए बुलाते और वार्ता सार्थक रहती है, तभी यह आंदोलन स्थगित किया जाएगा.

वहीं, शिमला में प्रदेश के एचआरटीसी पेंशनर्स ने अपनी पेंशन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल (HRTC pensioners protest in Shimla)दिया है. गुरुवार को प्रदेश भर से आए सैकड़ों पेंशनर्स ने पुराने बस अड्डे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान एचआरटीसी से सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने धरने पर बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें :SHIMLA: एचआरटीसी पेंशनर्स का प्रदर्शन, समय पर पेंशन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details