हमीरपुर:शिमला से धर्मशाला जा रही (HRTC driver beaten up in Hamirpur) एचआरटीसी बस के चालक को हमीरपुर के समीप मटन सिद्ध में बोलेरो सवार तीन युवकों ने पीट दिया. मारपीट की इस घटना के दौरान मौके पर खूब हंगामा हुआ और पुलिस ने दोनों पक्षों को अब थाने में तलब कर लिया है. मामले में सदर थाना पुलिस ने बस स्टैंड हमीरपुर में जाकर ही बस में सवार यात्रियों के भी बयान दर्ज किए हैं.
वहीं, पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने में ले गई. ऐसे में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बस चलने में हो रही देरी के कारण घंटों तक यात्री बस स्टैंड हमीरपुर में इंतजार करने को मजबूर हुए. जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे के करीब शिमला से धर्मशाला जा (Hamirpur bus stand) रही एचआरटीसी बस के चालक को मटन सिद्ध के पास बोलेरो सवार तीन युवकों ने बस से उतार कर पीट दिया.