हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में खुले स्कूल, लेकिन नहीं बढ़े HRTC बस रूट

By

Published : Sep 21, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 4:16 PM IST

बस अड्डा प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि वर्तमान समय में 51 रूट पर बसें जिला में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग कम ही संख्या में बसों में सफर कर रहे हैं. जिन जगहों पर बसों की ज्यादा डिमांड है, वहां पर बस सेवा दी जा रही है.

HRTC did not increase bus routes in Hamirpur
HRTC ने हमीरपुर में नहीं बढ़ाए बस रूट

हमीरपुर: जिला में स्कूल खुलने के बाद भी एचआरटीसी ने अपने बस रूटों में बढ़ोतरी नहीं की है. वर्तमान समय में हमीरपुर में 51 रूटों पर बस सेवा लोगों को दी जा रही है. यह ज्यादातर बस रूट लोकल और ग्रामीण क्षेत्रों के हैं.

हालांकि, कोरोना महामारी के डर से कम ही लोग बसों में सफर कर रहे हैं, लेकिन अब स्कूल और कॉलेज खुलने के बाद कुछ जगहों पर लोगों को दिक्कत भी पेश आ रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, बस अड्डा प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि वर्तमान समय में 51 रूट पर बसें जिला में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग कम ही संख्या में बसों में सफर कर रहे हैं. जिन जगहों पर बसों की ज्यादा डिमांड है, वहां पर बस सेवा दी जा रही है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में 170 के आसपास सरकारी बस रूट है. इसके अलावा तीन सौ से ज्यादा प्राइवेट बस रूट हैं, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण न तो सरकारी बसें ही पूरी तरह से बहाल हो पाई है और न ही प्राइवेट बस ऑपरेटर ज्यादा बसों को सड़कों पर उतार रहे हैं.

कोरोना के डर से अभी भी लोग अपने निजी वाहनों में ही सफर कर रह हैं, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासा प्रभावित हुआ है. अभी तक जिला में रात के समय में भी बस सेवा को बहाल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले स्कूल, बरतनी होंगी ये सावधानियां

Last Updated : Sep 21, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details