हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर से बाहरी राज्यों के लिए इन 4 रूटों पर शुरू हुई एचआरटीसी की बसें - हमीरपुर न्यूज

एचआरटीसी ने हमीरपुर में गुरुवार से बाहरी राज्यों के लिए चार रूटों पर बसें शुरू हो गई है. निगम की ये बसें चंडीगढ़, जलांधर और होशियारपुर रूट पर चलाई गयी है. सभी बसें एंड वैक रहेंगी. यात्रियों को इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग या फिर बस में ही सीट कंफर्म करनी होगी.

HRTC buses started on 4 routes from Hamirpur to interstate
एचआरटीसी हमीरपुर

By

Published : Oct 15, 2020, 1:29 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर में गुरुवार से बाहरी राज्यों के लिए चार रूटों पर बसें शुरू हो गई है. निगम की ये बसें चंडीगढ़, जलांधर और होशियारपुर रूट पर चलाई गई है. सभी बसें एंड वैक रहेंगी. यात्रियों को इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग या फिर बस में ही सीट कंफर्म करनी होगी.

निगम ने अभी तक अपने बुकिंग काउंटर शुरू नहीं किए हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में घर आए लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें चंडीगढ़, जलांधर व होशियारपुर इत्यादि पहुंचने के लिए टैक्सियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

एचआरटीसी ने सात माह के बाद बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा बहाल करना शुरू कर दी है. हमीरपुर डिपो में भी गुरुवार से बाहरी राज्य के लिए चार बस रूट यात्रियों की सुविधा के लिए चलाए जाएंगे. निगम की हमीरपुर-चंडीगढ़ वाया भोटा नॉन स्टाप बस सुबह 4:45 बजे बस अड्डा हमीरपुर से रवाना होगी और साढ़े नौ बजे के करीब यात्रियों को चंडीगढ़ पहुंचाएगी.

बस उसी दिन दोपहर 12:05 बजे चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए रवाना होगी और पौने 6 बजे के करीब यात्रियों को हमीरपुर बस अड्डा पहुंचाएगी. निगम का दूसरा रूट हमीरपुर से चंडीगढ़ वाया धनेटा बस सुबह 6:40 बजे बस अड्डा हमीरपुर से चलेगी और यात्रियों को करीब 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचाएगी.

बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर देवराज ने कहा कि बस उसी दिन शाम 4:25 बजे चंडीगढ़ से वाया धनेटा होते हुए ही हमीरपुर में रात 8:45 पर पहुंचेगी. निगम का तीसरा रूट हमीरपुर से जलांधर वाया नादौन रूट पर चलाया जाएगा.

निगम की बस सुबह 5:50 बजे बस अड्डा हमीरपुर से चलेगी और यात्रियों को 11 बजे के करीब जलांधर पहुंचाएगी. बस उसी दिन जलांधर से शाम तीन बजे हमीरपुर के लिए रवाना होगी और यात्रियों को रात आठ बजे पहुंचाएगी. निगम का चौथा रूट हमीरपुर से होशियारपुर वाया नादौन सुबह 8:25 बजे चलाया जाएगा.

यह बस होशियारपुर करीब एक बजे पहुंचेगी और उसी दिन होशियारपुर से दोपहर 2:40 बजे हमीरपुर के लिए रवाना होगी व यात्रियों को शाम साढ़े छह बजे के करीब हमीरपुर बस अड्डा पहुंचा देगी. निगम ने बुधवार से ही बसों को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि जो कोई यात्री इन बसों में सफर करना चाहता है, वह घर बैठे ही अपनी सीट रिजर्व कर सकें.

हालांकि निगम ने अभी बुकिंग काउंटर शुरू नहीं किए हैं. ऐसे में बाहरी राज्यों में जाने वाले यात्रियों ने जरूर राहत की सांस ली है. अब उन्हें टैक्सी पर हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details