हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर की सरकारी भूमि पर करीब दो सालों से अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को निगम प्रबंधन ने खदेड़ दिया है. दरअसल निगम प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में निगम के चालक और वर्कशॉप के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर प्रवासियों की ओर से किए गए अवैध कब्जों को हटाया है .
बता दें कि शनिवार को हमीरपुर जिला में सीएम जयराम ठाकुर का दौरा प्रस्तावित है. जिसकी वजह से एचआरटीसी ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. इस दौरान कर्मचारियों ने प्रवासियों की झुग्गियों को खाली करवाया और उनके सामान को हटाया है.