हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर के आने से पहले HRTC की बड़ी कार्रवाई, हटाए प्रवासियों के अवैध कब्जे - सीएम जयराम ठाकुर का हमीरपुर दौरा

निगम प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में निगम के चालक और वर्कशॉप के कर्मचारियों ने शुक्रवार को मौके पर जाकर प्रवासियों की ओर से किए गए अवैध कब्जों को हटाया है. बता दें कि शनिवार को हमीरपुर जिला में सीएम जयराम ठाकुर का दौरा प्रस्तावित है. जिसकी वजह से एचआरटीसी ने ये कार्रवाई अमल में लाई है.

अवैध कब्जों को हटाते कर्मी

By

Published : Nov 22, 2019, 11:48 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर की सरकारी भूमि पर करीब दो सालों से अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को निगम प्रबंधन ने खदेड़ दिया है. दरअसल निगम प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में निगम के चालक और वर्कशॉप के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर प्रवासियों की ओर से किए गए अवैध कब्जों को हटाया है .

बता दें कि शनिवार को हमीरपुर जिला में सीएम जयराम ठाकुर का दौरा प्रस्तावित है. जिसकी वजह से एचआरटीसी ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. इस दौरान कर्मचारियों ने प्रवासियों की झुग्गियों को खाली करवाया और उनके सामान को हटाया है.

मिली जानकारी के अनुसार पक्काभरो के पास एचआरटीसी का बस अड्डा बनना प्रस्तावित है. करीब दस साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यहां नए बस अड्डे का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक बस अड्डा नहीं बन पाया है.

वीडियो

आरएम विवेक लखनपाल ने बताया कि प्रवासियों को पहले जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन प्रवासी निगम की भूमि को खाली नहीं कर रहे थे. जिससे बीते गुरूवार को डिपो के दो दर्जन चालक, वर्कशॉप कर्मचारियों की अगुवाई में भूमि को खाली करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details