हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम चयनित, अलीगढ़ में 25 नवंबर को होगा पहला मुकाबला - महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की 16 सदस्य क्रिकेट टीम का चयन हुआ है. अलीगढ़ में 25 नवंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा.

HPU की 16 सदस्य क्रिकेट टीम चयनित, अलीगढ़ में 25 नवंबर को खेलेगी पहला मुकाबला

By

Published : Nov 15, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:03 PM IST

मंडी: अलीगढ़ में होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का ट्रायल सुंदरनगर में हुआ. ट्रायल प्रक्रिया में करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए. वहीं, चयनकर्ताओं ने सिर्फ 16 सदस्यीय टीम का चयन किया. यह चयन प्रक्रिया सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में कोच अनिल गुलेरिया, डॉ. राज कुमार, डॉ. प्रवेश व डॉ. जितेंदर की देखरेख में हुई.

टीम में निखिल ठाकुर, जतिन कलरा, तरनजीत सिंह, देवभरत, नवनीत ठाकुर, गिरीश ठाकुर, अभिषेक ठाकुर उदय, यादव, राहुल चौहान, निखिल शर्मा, विशाल ठाकुर, रोहित शर्मा, करण सिंह ठाकुर, प्रशांत व शुभम का चयन हुआ है. गौरतलब है कि इस 16 सदस्य टीम का कोचिंग कैंप शिमला में लेवल-ए कोच अजय मोहन की देखरेख में आयोजित किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स एवं यूथ प्रोग्राम डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस ट्रायल के माध्यम से नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी के लिए 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि टीम के लिए कैंप शिमला में आयोजित किया जाएगा. टीम कैंप के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेगी. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हिमाचल की टीम अपना पहला मुकाबला 25 नवंबर को खेलेगी.

Last Updated : Nov 15, 2019, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details