हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बदलाव किया है. पहले ये परीक्षाएं मई से शुरू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब ये परीक्षाएं 20 दिन बाद यानि 29 मई से शुरू होंगी.
बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के अलावा प्रायोगिक परीक्षाओं में भी बदलाव किया हैं. पहले ये प्रायोगिक परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं 8 मई को आयोजित की जाएंगी.