हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPTU के कुलपति ओंकार चंद शर्मा ने किया तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) के कुलपति ओंकार चंद शर्मा ने तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर दड़ूही का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द शैक्षणिक भवन और ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी.

Onkar Chand Sharma visits Technical University
ओंकार चंद शर्मा ने किया तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा.

By

Published : Oct 29, 2021, 7:40 PM IST

हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) के कुलपति ओंकार चंद शर्मा ने तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर दड़ूही का दौरा किया. उन्होंने तकनीकी विवि के अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा लिया।

साथ ही उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर (technical university campus) में स्थापित वेब स्टूडियो, डाटा सेंटर सहित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द शैक्षणिक भवन और ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य पूरा करने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में ब्यौरा लिया. तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ऑफ कैंपस सहित विभिन्न कोर्स के बारे में रिपोर्ट पेश की.

इससे पहले प्रधान सचिव एवं कुलपति ओंकार चंद शर्मा हमीरपुर जिले में बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान (Polytechnic Educational Institutions in Hamirpur District) और आईटीआई के प्रधानाचार्यों के साथ भी बैठक की.उन्होंने बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान और आईटीआई में विद्यार्थियों के दाखिले संबंधित सहित अन्यों गतिविधियों का ब्यौरा लिया. इस मौके पर अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो धीरेंद्र शर्मा, वित्त अधिकारी उत्तम पटियाल, संपदा अधिकारी धीरज कौंडल, परियोजना अधिकारी अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सेब उत्पादन में चीन और अमेरिका को पछाड़ेगा हिमाचल, प्रति हेक्टेयर 50 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, सिरमौर में मिठाइयों की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details