हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के तहत प्रदेश में जेई और लैब टेक्नीशियन समेत 34 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 290 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग में पोस्ट कोड 859 के तहत एडवरटाइजमेंट डिजाइनर का एक पद, पोस्ट कोड 860 में कलाकारों के छह पद, पोस्ट कोड 865 के तहत पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड-2 के आठ पद, पोस्ट कोड 861 के तहत माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर का एक पद भरा जाएगा.
साथ ही ट्रेकिंग गाइड का एक पद, पोस्ट कोड 863 के तहत उद्योग विभाग में माइनिंग इंस्पेक्टर का एक पद, पोस्ट कोड 864 के तहत आयुर्वेद विभाग में लैबोरेटरी टेक्नीशियन के चार, महिल एवं बाल विकास विभाग में पोस्ट कोड 866 के तहत सांख्यिकी सहायक के छह पद भरे जाएंगे.
इसके अतिरिक्त पोस्ट कोड 867 के तहत सीनियर साइंटिफिक/तकनीकी सहायक के पांच पद, पोस्ट कोड 868 के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक पद, हिमुडा में पोस्ट कोड 869 के तहत इलेक्ट्रीशियन का एक पद भरा जाएगा.
पोस्ट कोड 870 के तहत विभिन्न विभागों में स्टेनो टाइपिस्ट के 11 पद, पोस्ट कोड 871 के तहत असिस्टेंट कैमिस्ट का एक पद, पोस्ट कोड 872 के तहत हिमफेड में स्टोर कीपर के सात पद, होमगार्ड, सिविल डिफेंस विभाग में हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार के पोस्ट कोड 873 के तहत आठ पदों को भरा जाएगा.
इसके साथ ही पोस्ट कोड 874 में प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी में कॉपी होल्डर का एक पद, पोस्ट कोड 875 में फोरेंसिक सर्विस में लैबोरेटरी असिस्टेंट(बायोलॉजी एवं सीरोलॉजी) में एक पद, पोस्ट कोड 876 के तहत उद्योग निगम लिमिटेड में इलेक्ट्रीशियन का एक पद, पोस्ट कोड 877 में एचआरटीसी में पेट्रोल पंप अटेंडेंट के तीन पद, पोस्ट कोड 878 में एचआरटीसी में स्टोर कीपर के सात पद भरे जाएंगे.
पोस्ट कोड 879 के तहत एचआरटीसी में अधीक्षक ग्रेड-2 का एक पद, पोस्ट कोड 880 में प्रिटिंग एवं स्टेशनरी में प्रेस दफ्तरी के दो पद, जल शक्ति विभाग में पोस्ट कोड 881 के तहत जेई मैकेनिकल के 15 पद, पोस्ट कोड 882 जल शक्ति विभाग में जेई सिविल के 24 पद, पोस्ट कोड 883 के तिहत आयुर्वेद में लाइब्रेरियन का एक पद भरा जाएगा.
पोस्ट कोड 884 के तहत अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी में अन्वेषक के दो पद, सिविल सप्लाई में पोस्ट कोड 885 के तहत सीनियर असिस्टेंट के चार पद, पोस्ट कोड 890 के तहत एचआरटीसी में लेजर कीपर के 31 पद, पोस्ट कोड 891 के तहत एचआरटीसी में स्टेनो टाइपिस्ट के आठ पद, पोस्ट कोड 892 के तहत स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 28 पद भरे जाएंगे.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ले सकते हैं. 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन ऑफलाइन नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर लगाए प्रतिबंध में थोड़ी ढील, आदेश जारी