हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में 1097 पद भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 20 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेंगी. इनमें एचआरटीसी बस कंडक्टर, स्टॉफ नर्स समेत 23 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत भर्ती होनी है.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और प्रदेश में परिवहन सुविधा के अभाव के चलते आयोग पूर्व में तीन बार परीक्षा शेड्यूल रद्द कर चुका है. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पोस्ट कोड 758 सुपरवाइजर एलडीआर की परीक्षा 20 सितंबर सुबह और पोस्ट कोड 759 कनिष्ठ लेखा परीक्षक की शाम के सत्र में होगी.
पोस्ट कोड 768 सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर की 23 सितंबर को हमीरपुर में सुबह और पोस्ट कोड 749 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक और मेडिकल प्रयोगशाला सहायक ग्रेड 2 की परीक्षा शाम को होगी. पोस्ट कोड 771 इलेक्ट्रीशियन की 4 सीटों पर परीक्षा 24 सितंबर को हमीरपुर में सुबह और पोस्ट कोड 770 तकनीशियन रेफ्रिजरेशन की परीक्षा शाम को होगी.