हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए टीजीटी कला समेत चार पोस्ट की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल स्थगित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले HPSSC ने 11 विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल रद्द किया है.
सोमवार को जारी आदेशों के तहत आठ अगस्त को पोस्ट कोड 771 तकनीशियन और इलेक्ट्रिकल की परीक्षाओं का आयोजन होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण ये एग्जाम न होने का फैसला लिया है. साथ ही 8 अगस्त को पोस्ट कोड 768 के सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर की परीक्षा, पोस्ट कोड 795 के टीजीटी कला और पोस्ट कोड 747 के स्टाफ नर्स की लिखित परीक्षा नौ अगस्त को आयोजित होनी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं आगामी आदेशों तक नहीं होंगी.