भोरंज/हमीरपुरःकरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस दौरान कुछ लोग प्रधानमंत्री करोना केयर फंड या मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद दे रहे हैं तो कुछ लोग जरूरतमंदों को राशन वितरित कर हैं.
इसी कड़ी में हमीरपुर एचपीपीए के सदस्यों ने कड़ोहता पंचायत के उपप्रधान विरेंद्र डोगरा के नेतृत्व में भोरंज थाना में पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान पुलिस थाना प्रवेशद्वार पर हाथों को सेनिटाइजेशन करने के लिए स्टेंड भी लगाया गया.
कड़ोहता पंचायत उपप्रधान व एचपीपीए सदस्य विरेंद्र डोगरा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भोरंज पुलिस कर्मचारी ने थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है.
महामारी से लोगों को जागरूक करने के साथ लॉकडाउन और कर्फ्यू को कड़ाई से लागू करवाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि एचपीपीए पुलिस के साथ नशा के विरोध अभियान में सहयोग करेगी.