हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: HPPA ने बांटे पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर - भोरंज में बांटे सेनिटाइजर

हमीरपुर एचपीपीए के सदस्यों ने कड़ोहता पंचायत के उपप्रधान विरेंद्र डोगरा के नेतृत्व में भोरंज थाना में पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान पुलिस थाना प्रवेशद्वार पर हाथों को सेनिटाइजेशन करने के लिए स्टेंड भी लगाया गया.

HPPA distributed sanitizers to police
HPPA distributed sanitizers to police

By

Published : Jun 30, 2020, 8:27 PM IST

भोरंज/हमीरपुरःकरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इस दौरान कुछ लोग प्रधानमंत्री करोना केयर फंड या मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद दे रहे हैं तो कुछ लोग जरूरतमंदों को राशन वितरित कर हैं.

इसी कड़ी में हमीरपुर एचपीपीए के सदस्यों ने कड़ोहता पंचायत के उपप्रधान विरेंद्र डोगरा के नेतृत्व में भोरंज थाना में पुलिस कर्मचारियों को सेनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान पुलिस थाना प्रवेशद्वार पर हाथों को सेनिटाइजेशन करने के लिए स्टेंड भी लगाया गया.

कड़ोहता पंचायत उपप्रधान व एचपीपीए सदस्य विरेंद्र डोगरा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भोरंज पुलिस कर्मचारी ने थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है.

महामारी से लोगों को जागरूक करने के साथ लॉकडाउन और कर्फ्यू को कड़ाई से लागू करवाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि एचपीपीए पुलिस के साथ नशा के विरोध अभियान में सहयोग करेगी.

इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और बिना किसी जरूरी कारण के घर से बाहर न निकलें और निकलना पड़े तो मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें.

वहीं, कोरोना वायरस से मंगलवार को हिमाचल में आठवीं मौत हो गई है. नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन हमीरपुर जिला की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है. हिमाचल में संक्रमितों का आंकड़ा 948 पर पहुंच गया है. जिसमें से एक्टिव केस 358 हैं. इनमें से 569 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ दर्ज मामले का कांग्रेस ने जताया विरोध

ये भी पढ़ें-दंपत्ति के साथ मारपीट के आरोप, फरियाद लेकर डीसी के पास पहुंचा पीड़ित परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details