भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने पहली से आठवीं यानी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को खोलने और अध्यापकों की स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिये प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से आदेश जारी करने की मांग की है. आदेश जारी ना होने पर उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से लेकर अध्यापकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ये जानकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने दी.
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने बताया कि अध्यापक वर्ग कोरोना काल में भी अपने स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियां चलाए हुए हैं. पहली से आठवीं कक्षा के बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से सही तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें अध्यापक व उनके अभिभावक सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा जिस तरह नौवीं कक्षा से जमा दो कक्षा के बच्चों को अभिभावक परामर्श पत्रा लेकर आंमत्रित किया है. उसी तरह पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिये गाइडलाइन जारी किया जाए.