हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर जल्द ही अपना प्रकाशन विभाग (पब्लिकेशन डिवीजन) भी खोलेगा. जिसके माध्यम से तकनीकी विवि अपने स्तर पर भी किताबों का प्रकाशन करेगा. ये बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने विश्वविद्यालय की द्विभाषी (हिंदी व अंग्रेजी भाषा) वेबसाइट के शुभारंभ पर कही.
कई विषयों को द्विभाषी करने पर होगा काम
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि. के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि आगामी सत्र से तकनीकी विवि भी विषयों के पाठ्यक्रमों को द्विभाषी करने जा रहा है, जिसके लिए काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में इंजीनियरिंग, फार्मेसी सहित अन्य विषयों को द्विभाषी करने पर काम किया जाएगा. जिसके पाठ्यक्रम का प्रकाशन करने का काम तकनीकी विवि का प्रकाशन विभाग करेगा.