हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Police Bharti Result 2022: हमीरपुर जिले में 62 अंकों वाले दो अभ्यर्थी टाॅपर, 11 ही ले पाए 55 से अधिक नंबर - हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परिणाम

हमीरपुर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महज 11 अभ्यर्थी ही 55 से अधिक अंक हासिल कर पाए हैं. जिले में 4,833 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा इस बार दी थी इनमें से महज 704 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर पाए हैं. मसलन इस बार परिणाम का प्रतिशत 14 फीसदी रहा है, जोकि पिछली दफा 33 फीसदी था.

Sports kit distribution function in Ghumarwin
घुमारवीं में स्पो‌र्ट्स किट वितरण समारोह

By

Published : Jul 10, 2022, 9:14 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में महज 11 अभ्यर्थी ही 55 से अधिक अंक हासिल कर पाए हैं. जिले में पूर्व में आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 25 से अधिक अभ्यर्थियों ने 60 से अधिक अंक हासिल किए थे, जबकि इस बार जिले में महज तीन अभ्यर्थी ही 60 से अधिक अंक हासिल कर कर पाए हैं. पिछली दफा हमीरपुर जिले में लिखित परीक्षा के टॉपर के 70 अंक थे, जबकि इस बार दो अभ्यर्थियों ने 62 अंक लेकर जिले में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में टॉप किया है.

जिले में 4,833 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा इस बार दी थी इनमें से महज 704 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर पाए हैं. मसलन इस बार परिणाम का प्रतिशत 14 फीसदी रहा है, जोकि पिछली दफा 33 फीसदी था. पिछली दफा आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 4,833 अभ्यर्थियों में से 1,620 ने परीक्षा उर्तीण की थी. इन ग्यारह में दस अभ्यर्थी पिछली लिखित परीक्षा में भी उत्तीर्ण थेए जबकि एक चालक पद का आवेदनकर्ता अभ्यर्थी पिछली परीक्षा में फेल था जो इस 55 अंक लेकर टॉप टेन में शामिल हुआ है. कम से कम इस अभ्यर्थी को परीक्षा रद्द होने का लाभ मिला है.

इस बार की परीक्षा में 62 अंक लेकर (HP Police Bharti Result 2022) टॉपर रहने वाले दो अभ्यर्थियों मुकेश कुमार और अमन के पिछली बार क्रमशरू 65 और 67 अंक थे. वहीं दूसरे नंबर पर 61 अंकों के साथ केशव रहे हैं. जिनके पिछली बार 56 अंक थे. तीसरे नंबर पर 60 अंकों के साथ रिषभ पटियाल रहे हैं. जिनके बीती परीक्षा में 62 अंक थे. चौथे नंबर पर 58 अंकों के साथ विशाल कुमार जिनके बीती परीक्षा में साठ अंकए पांचवें नंबर पर 57 अंकों के साथ अभिषेक जिनके बीती परीक्षा में 52 अंकए छठे नंबर पर 56 अंकों के साथ अरूण शर्मा जिनके बीती परीक्षा में 65 अंक थे. वहीं, 55 अंकों के साथ अभिषेक, अमन राणा, नवीन कुमार और विशाल कुमार रांगड़ा सामूहिक रूप से सातवें स्थान पर हैं. यह अभ्यर्थी ही 55 से अधिक नंबर इस परीक्षा में ले पाए हैं. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की दस्तावेज मूल्यांकन और मेडिकल टेस्ट में होगा.

महिला वर्ग में 53 अंक लेने वाली बनी टॉपर: महिला अभ्यर्थियों में 53 अंक लेकर अभ्यर्थी ने टॉप किया है, जबकि महज तीन अभ्यर्थी ही 50 से अधिक अंक हासिल कर सकी हैं. महिला अभ्यर्थियों में पिछली बार 61 अंक लेकर टॉप करने वाले मोनिका ने इस बार 49 अंक हासिल किए हैं. पिछली दफा महिला वर्ग में कई अभ्यर्थियों ने 60 से अधिक अंक हासिल किए थे, जबकि अधिकतर के अंक 55 से अधिक थे.

ये भी पढे़ं-HP Police Bharti Result 2022: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details