सुजानपुर:थोड़े अंतराल के बाद सुजानपुर में रविवार 26 सितंबर का दिन खूब गहमागहमी भरा रहा. मौका पटलांदर में आयोजित महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह का था. जहां 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को अलविदा कह कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है. इस सम्मान समारोह में विधायक राजेंद्र राणा ने अपने सेवा संकल्प को निरंतर जारी रखते हुए 9 महिला मंडलों को 12-12 हजार रुपए व टेंट देकर सम्मानित किया, जबकि चुने हुए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
विधायक राणा ने सम्मान समारोह में उमड़े जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुजानपुर में सियासी प्रतिशोध के कारण विकास को रोका गया है. क्योंकि व्यक्तिगत विरोध के कारण अब बीजेपी की सियासत ने सुजानपुर की जनता को ही विरोधी मान लिया है. राणा ने रुके हुए विकास को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि चंद रोज की बात है उसके बाद सरकार बनते ही सुजानपुर के विकास कार्यों को दोगुनी नहीं चौगुनी गति से शुरु किया जाएगा.
राणा ने कहा कि समाज में जब कोई काम सबके साथ मिलकर किया जाता है तो समाज में एक बड़ी क्रांति घटित होती है. लेकिन दुर्भाग्य यह है कि सुजानपुर में सरकार के नाम पर विकास कार्य को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि जानकारी तो यह भी आई है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ सभी विभागों को सरकार के नाम पर हिदायत दी गई है कि जो सुजानपुर में विधायक प्राथमिकता के काम चले हैं जिनका बजट स्वीकृत है, उन तमाम कामों को लंबित किया जाए.