हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वर्गीय समाजसेवी रोशन लाल पूरी के स्मारक पर होर्डिंग और बैनर का कब्जा, लोगों ने जताई नाराजगी - hamirpur news

हमीरपुर के महान समाजसेवी स्वर्गीय समाजसेवी रोशनलाल पूरी के स्मारक पर होर्डिंग और बैनर का कब्जा हो गया है. लोगों ने स्मारक पर लगाए गए अवैध होर्डिंग्स को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

banners on the memorial of late philanthropist Roshan Lal Puri in Hamirpur
स्वर्गीय समाजसेवी रोशन लाल पूरी का स्मारक

By

Published : Feb 19, 2020, 11:34 AM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल चौक पर स्वर्गीय समाजसेवी रोशनलाल पूरी के स्मारक पर होर्डिंग और बैनर का कब्जा हो गया है. हमीरपुर के इस महान समाजसेवी को नेहरू मित्तल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

रोशनलाल पूरी ने अपनी पूरी जिंदगी हमीरपुर के हथली खड्ड पर स्थित श्मशान घाट में लोगों को अंत्येष्टि करवाने में व्यतीत कर दी थी. उनकी समाजसेवा से प्रभावित होकर समाज के जागरूक लोगों ने उनका स्मारक बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी लेकिन कुछ लोगों ने उनके स्मारक पर ही कब्जा कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय निवासी जगदीश सोनी ने कहा जिन लोगों ने मूर्ति को बोर्ड के माध्यम से ढक रखा है, उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन लोगों का जुर्माना भी किया जाना चाहिए. शहर वासियों में स्मारक पर लगाए गए अवैध होर्डिंग्स को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. लोगों ने जल्द से जल्द स्मारक की हालत में सुधार करने की भी मांग उठाई है.

वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष केएल ठाकुर ने कहा कि जिस किसी ने भी स्मारक पर कब्जा कर रखा है, उन अवैध होर्डिंग को हटाया जाएगा. साथ ही होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इससे पहले भी नगर परिषद के अधिकारी यह दावा कर चुके हैं लेकिन लंबे समय से इस तरह से होर्डिंग्स और बैनर इस स्मारक पर लगाए जा रहे हैं लेकिन नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें:नशे के मकड़जाल में फंसी यवा पीढ़ी, 2 सालों में 1,403 युवक उपचार के लिए पहुंचे अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details