हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर नगर परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन, लिए गए ये निर्णय - नगर परिषद अध्यक्ष

हमीरपुर में सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया. नगर परिषद अंतर्गत टेंडर अवार्ड(tender award) होने के 3 महीने के भीतर यदि ठेकेदार (Contractor)कार्य शुरू नहीं करेगा तो उसका टेंडर(Tender) रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Meeting in Hamirpur Municipal Council office
हमीरपुर नगर परिषद कार्यालय में बैठक

By

Published : Nov 15, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:55 PM IST

हमीरपुर :नगर परिषद अंतर्गत टेंडर अवार्ड(tender award) होने के 3 महीने के भीतर यदि ठेकेदार (Contractor)कार्य शुरू नहीं करेगा तो उसका टेंडर(Tender) रद्द कर दिया जाएगा. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित में यह निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में 300000 की लागत से 2 अत्याधुनिक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट(Street lights) से जुड़े मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया गया. स्ट्रीट लाइट के बंद और शुरू होने की टाइमिंग में बदलाव को लेकर भी हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया.



नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास(City Council President Manoj Kumar Minhas) ने बताया कि मासिक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य मुद्दा स्ट्रीट लाइट का रहा. 18 विकास कार्यों के टेंडर हाल ही में अवार्ड किए गए. उन्होंने कहा कि यदि 3 माह के भीतर इन कार्यों को ठेकेदार की तरफ से शुरू नहीं किया जाता तो टेंडर कैंसिल कर दिया जाएगा. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार को लेकर भी हाउस में विस्तृत चर्चा हुई. शाम 5.30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक स्ट्रीट लाइट ऑन रहेगी.


नगर परिषद वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार(Councilor Vinay Kumar) ने बताया कि लगभग हर वार्ड में झूलों की मरम्मत और नए झूले लगाने के लिए हाउस में प्रस्ताव रखा गया.इसके साथ ही विकास कार्य के लिए टेंडर जो अवार्ड किए गए ,जल्द शुरू करने के लिए ठेकेदारों को नोटिस दिए जाने की मांग भी की गई.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details