हमीरपुर: हिमाचल कामगार कल्याण बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली का उनके पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (rakesh sharma babli last rites) किया गया. डॉ. राकेश बबली को स्थानीय प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अन्तिम विदाई दी.
राकेश बबली अपने पीछे माता पिता, दो भाई पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़कर चले गए हैं. आपको बता दें कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का किन्नौर जिला में जाते समय हृदय गति रुक जाने से निधन हुआ. राकेश बबली लंबे अरसे से बीजेपी के संगठन से जुड़े रहे. इस दौरान विभिन्न राज्यों में बीजेपी संगठन में काम किया था.
इस दौरान पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, वन मंत्री राकेश पठानिया, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, बड़सर के विधायक इन्द्र दत्त लखनपाल, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कौशल विकास निगम के चेयरमैन नवीन शर्मा, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा कांगड़ा कृषि बैंक के चेयरमैन कमलनयन शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.
कैबिनेट मंत्रियों ने व्यक्त की संवेदनाएं: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि डॉ. राकेश शर्मा बबली को जो भी जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बखूबी उसका निर्वहन किया. बात चाहे विद्यार्थी परिषद की हो या फिर किसान मोर्चा की, उन्होंने हर संगठन में अपने दायित्वों को कुशलता से निभाया है और उनके कार्यों को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने प्रदेश भर में लोगों को इस बोर्ड के फायदों के बारे में जागरूक किया और लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया. दुख की इस घड़ी में कैबिनेट मंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.