हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जहरीली शराब कांड में सरकारी तंत्र की चूक पर बोले परिवहन मंत्री- काम करते-करते हो जाती हैं गलतियां - परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह

मंडी जहरीली शराब से सात लोगों की मौत पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने दु:ख जाहिर किया है. हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री ने कहा कि घटना दु:खद है, लेकिन उसके बाद जो कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है उसकी सराहना की जानी चाहिए. सरकारी तंत्र चूक पर उन्होंने कहा कि काम करते हुए कभी-कभी छोटी मोटी बातें और गलतियां हो जाती हैं, लेकिन उसमें सुधार किया गया है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए.

transport minister bikram singh
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह.

By

Published : Jan 26, 2022, 5:26 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह में पहुंचे परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह (transport minister bikram singh) ने मंडी जहरीली शराब (Mandi poisonous liquor) मामले में सरकारी तंत्र की चूक पर बयान दिया है. शराब कांड मामले में सात लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह गलत और दु:खद है.

मंत्री का कहना है कि घटना दु:खद है, लेकिन उसके बाद जो कार्रवाई पुलिस की तरफ से की गई है उसकी सराहना की जानी चाहिए. सरकारी तंत्र चूक पर उन्होंने कहा कि काम करते हुए कभी-कभी छोटी मोटी बातें और गलतियां हो जाती हैं, लेकिन उसमें सुधार किया गया है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए. प्रदेश भर में मुहिम चलाई गई है और जहां भी सूचना मिल रही है शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

मंडी जहरीली शराब मामले पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह की प्रतिक्रिया.

जिस तरह की कार्रवाई शराब माफिया पर की गई है. उस तरह की कार्रवाई खनन माफिया पर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भी सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पर खनन माफिया पर कार्रवाई करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कई खड्डों के खनन की नई लीज नहीं दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी कहीं अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो वहां इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें, ताकि नियमों के तहत कार्रवाई की जा सके.


हिमाचल में नए उद्योग धंधे और इन्वेस्टमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक निवेश आ रहा है. इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी कर दी गई है. इसमें भी लोगों ने खासा उत्साह दिखाया है. केंद्र सरकार की तरफ से अब मेडिकल डिवाइस पार्क की अनुमति मिली है. जिसके तहत कई लोग नालागढ़ में फैक्ट्रियां लगाना चाहते हैं. वर्तमान समय में हर कोई हिमाचल में आकर निवेश करना चाह रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और SMC शिक्षकों को बड़ी राहत की तैयारी

ये भी पढ़ें:Republic Day celebrations in Rampur: अपनी सेना को जानो के उद्देश्य से रामपुर में हथियारों की प्रदर्शनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details