हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय अब विद्यार्थियों को आंसर शीट चेक करने का मौका देगा. दरअसल बुधवार को अकादमिक परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ये निर्णय लिया है.
बता दें कि कम नंबर आने या फेल हो जाने पर अक्सर विद्यार्थियों की तरफ से आंसर शीट को चेक करने की डिमांड विश्वविद्यालय प्रबंधन को मिलती थी और इस डिमांड को देखते हुए अकादमिक परिषद की बैठक में ये निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा अकादमिक परिषद की बैठक में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में ऑफ कैंपस शोध केंद्र खोलने के बजाय हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय में शोध केंद्र शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा भविष्य में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में विश्वविद्यालय के अधीन चल रहे पोस्टग्रेजुएट कॉलेजों में भी शोध केंद्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है.
निजी क्षेत्र के कुछ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जो तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और उन्होंने शोध केंद्र के लिए आवेदन भी कर दिया है. यूजीसी के तहत मानकों को पूरा करने वाले छात्रों को ये मौका दिया जाएगा. वहीं, अगर कॉलेज यूजीसी के मानकों को पूरा करेंगे तो इसके बाद विश्वविद्यालय की हाई पावर कमेटी इस कॉलेज का दौरा करेगी और बीओजी की मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद ही शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के डीन कुलभूषण चंदेल ने बताया कि पहले ऑफ कैंपस शोध केंद्र खोलने की योजना थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय शोध केंद्र शुरू करेगा और इसका अनुमोदन अकादमिक परिषद की बैठक में कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आंसर शीट चेक करने का मौका भी देगा, जिसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस चुकानी होगी.