हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Hamirpur Himachal Pradesh: कुनाह खड्ड किनारे लगाए जा रहे डंगे की जमीन धंसने से मजदूर की मौत - ग्राम पंचायत नाल्टी

ग्राम पंचायत नाल्टी के तहत कुनाह खड्ड किनारे सड़क में लगाए जा रहे डंगे की जमीन धंसने (laborer died in Hamirpur due to ground collapse) से मजदूर की मौत हो गई है. 31 वर्षीय मजदूर मोहम्मद शाहनवाज पश्चिम बंगाल के फुलवाड़ी गांव का रहने वाला था. पुलिस थाना हमीरपुर में प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.

Hamirpur Himachal Pradesh
laborer died in Hamirpur

By

Published : May 25, 2022, 9:14 PM IST

हमीरपुर:ग्राम पंचायत नाल्टी के तहत कुनाह खड्ड किनारे सड़क में लगाए जा रहे डंगे की जमीन धंसने से दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां पर मिक्चर के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यहां पर (laborer died in Hamirpur due to ground collapse) मिक्चर के माध्यम से मेटीरियल, डंगा निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा था. कार्य के दौरान मजदूर निचली तरफ खड़ा था कि अचानक ही जमीन धंसने से मिक्चर मजदूर की तरफ लुढ़क गई और इसका सारा मेटीरियल मजदूर पर जा गिरा. इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई है.

हालांकि हादसे के बाद मजदूर को उपचार के लिए गलोड़ अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. 31 वर्षीय मजदूर मोहम्मद शाहनवाज पश्चिम बंगाल के फुलवाड़ी गांव का रहने वाला था. तहसीलदार गलोड़ केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को दस हजार की फौरी राहत भी प्रदान की गई है. वहीं, पुलिस थाना हमीरपुर में प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Ravi River Chamba: रावी नदी के बीच फंसी जेसीबी, बाल-बाल बची चालक-परिचालक की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details