सुजानपुर/हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा ने प्रदेश सरकार के कोरोना फंड पर सवाल उठाए है. साथ ही लोगों के सरकार को दिए गए करोड़ों रूपये कहां पर लगाए गए इसका जबाव मांगा है.
अभिषेक राणा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आरटीआई में पता लगाया है कि सरकार की ओर से 13 करोड़ 37 लाख 222 रूपये लोगों की तरफ से कोरोना फंड के लिए दिए गए है. उन्होंने आरोप लगाया कि इतना सारा पैसा इकठ्ठा हुआ है, इस पैसे को कहां खर्च किया गया इसका सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है.
अभिषेक राणा ने सरकार से पूछा है कि लोगों का करोड़ो रूपये का कहां पर प्रयोग हुआ है. इसका जबाव प्रदेश सरकार सार्वजनिक दें, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सके. अभिषेक राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयराम सरकार में भ्रष्टाचार पूरे जोरों पर हो रहा है. पहले आयुर्वेद फिर पीपीई किट में घोटाला हुआ. जिसका अभी तक सरकार ने कोई जबाब नहीं दिया है.
अभिषेक राणा ने कहा कि लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा पाई है. दिन प्रतिदिन बेरोजगारी के आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के नशे में चूर है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के साधन मुहैया करवाने में पूर्णतया असफल सिद्ध हुई है.
ये भी पढ़ें: सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर