हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरवीण चौधरी से मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, उठाई ये मांग - सुजानपुर ब्लॉक बाल विकास परियोजना

हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ का प्रतिनिधि मंडल ने आज सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका प्रोमिला देवी के निधन पर पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद व परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग उठाई है.

सरवीण चौधरी से मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ
Himachal Pradesh Anganwadi Worker and Sahayika Association

By

Published : Feb 24, 2021, 5:04 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांता कवंर की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से शिमला में मिला. इस दौरान सुजानपुर ब्लॉक बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी सहायिका प्रोमिला देवी के निधन पर शोक प्रकट किया और सरकार से पीड़ित परिवार को कम से कम पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद देने व परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की समस्यों को बताया

संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विभागीय मंत्री को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की समस्यों को विस्तार से अवगत करवाया गया. जिसमें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाओं के चलाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नर्सरी अध्यापिका के रूप में नियुक्ति करने का मांग उठाई है. साथ ही बताया कि हिमाचल प्रदेश में अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उच्च शिक्षा प्राप्त है व कुछ तो एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त है, इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ईसीसी का प्रशिक्षण दिया है.

सरकारी कर्मचारी घोषित करने समेत कई मांगों को उठाया

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और सेवानिवृति के समय पेंशन देने की मांग को सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के सामने उठाया. वहीं, सरवीण चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में जल शक्ति विभाग के SDO और JE के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details