हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में फिर शुरू हुई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया, ग्राउंड टेस्ट में युवाओं ने बहाया पसीना - SP Hamirpur Aakriti Sharma

हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो (Himachal Police constable recruitment) गई है. 18 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित भर्ती प्रक्रिया में अभियर्थियों के द्वारा शारिरिक मानक व शारीरिक दक्षता (Physical test Police recruitment Hamirpur) के तहत ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया जा रहा है. पुलिस मैदान दोसडका में यह परीक्षा करवाई जा रही है.

Himachal Police constable recruitment
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती

By

Published : Feb 18, 2022, 8:13 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो (Himachal Police constable recruitment) गई है. 18 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के द्वारा शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता (Physical test Police recruitment Hamirpur) के तहत ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया जा रहा है. पुलिस मैदान दोसडका में शारीरिक दक्षता परीक्षा में युवाओं के द्वारा भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया जा रहा है. हमीरपुर के पुलिस लाइन दोसडका मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पहले दिन पुरूष अभ्यर्थियों के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया हैं.

इस अवसर पर भर्ती प्रक्रिया के दौरान डीपीपी मधुसूदन, एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा की मौजूदगी में शारीरिक दक्षता एवं शारीकि मानक प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. हमीरपुर जिला में 112 कॉन्स्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर भर्ती होने के लिए पहुंचे युवाओं ने भी खुशी जाहिर की है. भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे युवा का कहना है कि कई दिनों से भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे और आज भर्ती होने के लिए आए हुए है.

उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखा गया है. एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि (SP Hamirpur Aakriti Sharma) जिले में 112 पदों के लिए कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है और जनवरी माह में कोविड मामलों में बढ़ोतरी होने से भर्ती स्थगित की गई थी. लेकिन, अब एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 25 फरवरी तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग करवा रहा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, 25 जनवरी से शुरू होगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details