हमीरपुर: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के अनुराग ठाकुर को हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने यह बयान दिया था कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Chief Minister Jairam Thakur) को पद से हटाकर अनुराग ठाकुर को भाजपा मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि मीडिया ने उनका ध्यान एक समाचार की तरफ दिलाया है, जिसमें आप पार्टी के एक नेता दावा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन (prem kumar dhumal reaction on manish sisodia claim ) हो रहा है.
धूमल ने कहा कि ऐसा लगता है कि कल की जो इनकी मंडी में फ्लॉप रैली (Aam Aadmi Party rally in mandi) रही है, उससे आप पार्टी वाले परेशान हो गए हैं और बेतुके बयान दे रहे हैं. हर कोई जानता है कि भारतीय जनता पार्टी जो की देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, वह अपने किसी प्रदेश में नेतृत्व विरोधियों को बताकर नहीं करती. ऐसे समाचार बनवा कर, ऐसी खबरें चला कर, ऐसे बयान देकर उन्होंने केवल अपना मजाक बनाया है वह किसी को गुमराह नहीं कर सकते.