हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर के भोरंज दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज दौरे (CM Jairam Visit Bhoranj) के दौरान कांग्रेस नेताओं को भाषा के मर्यादा की नसीहत दी थी. सीएम के दौरे के बाद अब प्रदेश कांग्रस प्रवक्ता ने भाषा की मर्यादा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा है. इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता की.
प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सीएम भौंकने जैसा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएम ने भोरंज में आयोजित जनसभा में यह बयान दिया था कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. सीएम के इस बयान पर ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में घोषणाएं करके गए हैं, उन्हें कब अमलीजामा पहनाया जाएगा.
विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022 ) के लिए मात्र 2 महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुरद्वारा भोरंज दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की घोषणाएं की गई है. उन्हें किस प्रकार से अमलीजामा पहनाया जाएगा यह उनकी समझ से परे है. प्रदेश की जनता सीएम जयराम ठाकुर से जानना चाहती है कि इन योजनाओं को इतने कम समय में कैसे लागू किया जाएगा. भाजपा सरकार ने भोरंज की जनता को गुमराह करने का काम किया है.