हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 'सिलेंडर सिंड्रेला' बुलाना कांग्रेस की मनोस्थिति: सुरेश कश्यप

स्मृति ईरानी को सिलेंडर सिंड्रेला कहने पर हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Sep 17, 2022, 3:58 PM IST

हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सिलेंडर सिंड्रेला (Congress statement on Smriti Irani) कहने पर हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यही कांग्रेस पार्टी के संस्कार हैं और एक महिला के प्रति महिला नेत्री इस तरह के बयान दे रही हैं तो यह कांग्रेस पार्टी की मनोस्थिति को दर्शाता (Suresh Kashyap on Himachal congress) है. यह बातें सुरेश कश्यप ने आज हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते कही.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी के पदों से इस्तीफा दे रहे हैं और अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर पार्टी के पद से इस्तीफा (Ramlal Thakur resigns) देने की बात कही है. ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार को गति प्रदान करते हुए शनिवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एलईडी रथयात्रा को रवाना किया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

इस एलईडी रथ यात्रा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जाएगा. इस रथयात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस पार्टी ही दोषी है और विदेशों के मुकाबले अगर महंगाई दरों की तुलना की जाए तो सच्चाई सबके सामने है.

वहीं, कांग्रेसी नेताओं के पार्टी में शामिल होने से भाजपा नेताओं और मंडलों में विरोध होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मंडल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर ही दूसरे दलों के लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है. कहीं भी किसी के आने से कोई फूट नहीं है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की अंतर्कलह जगजाहिर, पार्टी का हर नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details