हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. राजीव सैजल से मिले आयुर्वेद अराजपत्रित कर्मचारी, स्वास्थ्य मंत्री से की ये मांग - स्वास्थ्य मंत्री से फार्मासिस्टों

हिमाचल आयुर्वेद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से मिला. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से फार्मासिस्टों को संशोधित ग्रेड पे 2012 से प्रदान करने और विभाग के अंशकालीन व दैनिक भोगी कर्मचारियों को तुरंत नियमित करने की मांग की.

Ayurveda employess met rajiv saizal
Ayurveda employess met rajiv saizal

By

Published : Aug 16, 2020, 5:22 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः हिमाचल आयुर्वेद अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष सूरज नेगी की अगुवाई में हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया.

कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूरज नेगी ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की 2012 से लंबित ग्रेड पे और अंशकालिक कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है. सूरज नेगी ने कहा कि विभाग में कार्यरत आयुर्वेद फार्मासिस्ट अपना बहुमूल्य जीवन विभाग में कार्य करते हुए फार्मासिस्ट के रूप में ही सेवानिवृत्त होता है.

जबकि अन्य विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी राजपत्रित कर्मचारी बन कर सेवानिवृत होता है, लेकिन आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों को पदोन्नति तो दूर 2012 से संशोधित ग्रेड पे से भी वंचित रख कर अन्याय किया जा रहा है.

सूरज नेगी ने कहा कि विभाग में कई सालों से अंशकालीन कर्मचारी और दैनिक भोगी कर्मचारी स्थाई होने के लिए तरस रहे हैं. इनमें से कुछ कर्मचारी अपना बहुमूल्य समय इस विभाग को दे कर अंशकालिक व दैनिक भोगी कर्मचारी के रूप में ही सेवानिवृत हो गए हैं और कुछ सेवानिवृति के कगार पर हैं. इसके कारण इन कर्मचारियों में दिन प्रति दिन रोष बढ़ता जा रहा है.

सूरज नेगी ने स्वास्थ्य मंत्री से फार्मासिस्टों को संशोधित ग्रेड पे 2012 से प्रदान करने और विभाग के अंशकालीन व दैनिक भोगी कर्मचारियों को तुरंत नियमित करने की मांग की. वहीं, मंत्री राजीव सैजल ने महसंघ के प्रतिनिधि मंडल के मांगो को गंभीरता से सुना व जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: अब लोगों को घर बैठे मिलेगी लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा, RTO ने बताई प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details