हमीरपुर:हिमाचल में भाजपा की कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के नए सियासी टोटके पर हमीरपुर जिले में रविवार को बवाल मच गया है. हमीरपुर जिला मुख्यालय में रविवार को भाजपा के चार संगठनात्मक जिलों के संभावित प्रत्याशियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से राय जानने के (BJP workers meeting in Hamirpur) लिए बैठकों का आयोजन किया गया. बैठक के लिए हमीरपुर शहर में चार स्थल तय किए गए थे. दरअसल इस बैठक में भाजपा संगठन की निर्धारित श्रेणियों के पदाधिकारी और नेता अपेक्षित थे. दो बैठक स्थलों पर कार्यकर्ताओं को सूचना के बावजूद सभागार में प्रवेश न दिए जाने पर हंगामा हो गया. यहां तक कि कार्यकर्ता यह तक कहने से नहीं चूके कि अगर बैठक में प्रवेश नहीं देना था तो उन्हें बुलाया क्यों.
बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिला मुख्यालय में चार जगह पर बैठकों को आयोजन किया गया था और दो बैठक स्थलों पर इस तरह का बवाल सामने आया है. कार्यकर्ताओं में यह भी रोष देखने को मिला है कि उन्हें समय पर बैठक में आने के लिए सूचना नहीं दी गई. कुछ कार्यकर्ता ऐन मौके पर बैठक की सूचना मिलने के बाद पहुंचे. जब बैठक स्थल पर पहुंचे तो उनसे राय लेना तो दूर उन्हें सभा स्थल में प्रवेश तक नहीं दिया गया. (Himachal assembly elections) (Election in Himachal Pradesh)