हमीरपुर: जिले में पर्यटन को पंख लगाने के लिए अब धार्मिक दृष्टि से कार्य योजना (promote tourism in Hamirpur) तैयार कर ली गई है. हमीरपुर जिला पर्यटन विभाग और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से धार्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध जगहों को पर्यटन से जुड़कर विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. इस कड़ी में ही जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड और जिला मुख्यालय पर हेलीपोर्ट का निर्माण (heliport in hamirpur) किया जाएगा.
प्रारंभिक चरण में जिला मुख्यालय हमीरपुर के बड़ू में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए जगह चयनित कर ली गई है. इस हेलीपोर्ट के निर्माण पर भी सरकार 4 करोड़ के लगभग राशि खर्च करेगी. यहां पर हेलीपोर्ट के अलावा अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. इसके साथ ही नादौन और बड़सर में स्थान चयनित करने के बाद यहां पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है. नादौन के कोहला और बड़सर के बम्बलु में इन दोनों ही हेलीपैड पर सरकार की तरफ से 4 करोड़ रुपए निर्माण के लिए खर्च किए जा रहे हैं. इसके अलावा भोरंज और सुजानपुर में भी हेलीपैड का निर्माण (helipad in sujanpur) किया जाएगा. यहां पर सुजानपुर के समीप दाड़ला में साइट चिन्हित कर ली गई है. मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को प्रपोजल भेजा गया है.
सहायक पर्यटन विकास अधिकारी हमीरपुर रवि धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना के तहत सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बड़ू में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए जगह चयनित कर ली गई है. इस हेलीपोर्ट के निर्माण पर भी सरकार 4 करोड़ के लगभग राशि खर्च करेगी. नादौन, बड़सर में निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि भोरंज और सुजानपुर में भी जल्द ही यह कार्य पूरा किया जाएगा.
गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर (baba balaknath temple) में देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा नादौन में धयानु भगत की समाधि है. यहां पर भी श्रद्धालु पहुंचते हैं, हालांकि राष्ट्रीय मानचित्र पर यह स्थल अभी उभरा नहीं है. इन स्थलों को विकसित कर पर्यटन को पंख लगाने की जिला पर्यटन विभाग और प्रशासन की योजना है. इसके साथ ही सुजानपुर के ऐतिहासिक किले के जीर्णोद्धार को लेकर भी जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में पर्यटन की दृष्टि से अगर सुविधाएं विकसित की जाती हैं तो इन स्थलों को विकसित कर यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को भी बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढे़ं: बीएसएल जलाशय की सुरक्षा में सेंध, पुलिस पहरे के बीच शरारती तत्वों ने जला डाली लाखों की सिल्ट ड्रेनेज पाइप