बड़सर: उपमंडल बड़सर में गुरुवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बागवानों व किसानों के अलावा आम लोगों के लिए भी आफत लेकर आई है. ओलावृष्टि व तेज आंधी के अलावा बारिश के कारण गेंहू की खड़ी फसल कई इलाकों में बर्बाद होकर रह गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है.
इसके अलावा ग्यारा ग्राम पंचायत के चंबेह गांव में सोमदत्त के घर के ऊपर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा. पूर्व सैनिक सोमदत्त के 6 से 7 कमरों वाले मकान पर बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी है. हादसा इतना भयानक था कि छत पर बना मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लेंटर पर एक बड़ा छेद हो गया है.