हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भारी बारिश की वजह से सार्वजनिक व निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब सात करोड़ 87 लाख 62 हजार रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा विभिन्न विभागों की ओर से तेजी से राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को तीन करोड़ 61 लाख 80 हजार रुपये, राष्ट्रीय उच्च मार्गों को तीन करोड़ 10 लाख 95 हजार रुपये, कृषि विभाग को लगभग एक करोड़ 88 हजार तथा विद्युत विभाग को करीब पांच लाख 46 हजार रुपये का अनुमान है.