हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बारिश से करोड़ों का नुकसान, कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद - बारिश से करोड़ों का नुकसान

जिला हमीरपुर में भारी बारिश की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. भूस्खलन की वजह से कई मार्गों पर आवाजाही बंद है. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.

बारिश का कहर

By

Published : Aug 19, 2019, 8:08 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भारी बारिश की वजह से सार्वजनिक व निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब सात करोड़ 87 लाख 62 हजार रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा विभिन्न विभागों की ओर से तेजी से राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को तीन करोड़ 61 लाख 80 हजार रुपये, राष्ट्रीय उच्च मार्गों को तीन करोड़ 10 लाख 95 हजार रुपये, कृषि विभाग को लगभग एक करोड़ 88 हजार तथा विद्युत विभाग को करीब पांच लाख 46 हजार रुपये का अनुमान है.

इसके अतिरिक्त निजी संपत्ति को करीब लगभग 8 लाख 52 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है जिसमें मकान, गौशाला, व्यवसायिक परिसर व डंगा इत्यादि शामिल हैं. 30 सड़कों पर भूस्खलन की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई थी लेकिन फिलहाल 20 सड़कों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है.

बारिश का कहर

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. बारिश के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details