हमीरपुरःकोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. जिस कारण प्रदेश भर में कई व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं. इस कर्फ्यू का असर वैसे तो सभी व्यवसायों के ऊपर पड़ा है, लेकिन कर्फ्यू में फूलों का व्यवसाय पूरी तरह से तबाह हो गया है. जहां हिमाचल में हर वर्ष करोड़ों रुपये का फूलों का व्यवसाय होता था. वहीं, कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से यह कारोबार बिल्कुल शून्य हो गया है, जिससे फूल उत्पादकों की चिंता बढ़ गई है.
जिले के बड़सर उपमंडल में फूलों का कारोबार कर रहे पवन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अब वह इस व्यवसाय को छोड़ने के लिए मजबूर है. रोजी रोटी के लिए सब्जी की दुकान चला रहे हैं.
पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने साल 2013 में बैंक से तीन करोड़ रुपये का लोन लेकर फूलों के उत्पादन का कारोबार शुरू किया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फूलों का व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया है. यहां तक कि अब फूलों की फसल को नष्ट करने के लिए तैयार है, क्योंकि पॉलीहाउस में फूल सूख चुके हैं.
अंधकार में फूल उत्पादकों का भविष्य