हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता का किया निरीक्षण, एक दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड

निरीक्षण के लिए निकली स्वास्थ्य महकमे की टीम को एक दुकान में कई खामियां मिली. इसी बीच एक दुकानदार स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर के अधिकारियों से बहस-बाजी करने लगा. जिससे विभाग ने दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है.

जांच करते अधिकारी

By

Published : Oct 20, 2019, 4:28 AM IST

हमीरपुर: स्वास्थ्य महकमे के साथ बहस बाजी करना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया. दरअसल निरीक्षण के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की टीम को एक दुकान में कई खामियां मिली. इसी बीच एक दुकानदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बहस-बाजी करने लगा. जिससे विभाग ने दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है.

असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी डॉक्टर अरुण चौहान फूड सेफ्टी ऑफिसर मधुबाला की टीम ने शनिवार को मिठाई व मीट शॉप पर जाकर स्वच्छता का निरीक्षण किया. इसी बीच विभाग को कई दुकानों में खामियां मिली. कुछ रेस्टोरेंट्स के रसोईघर सही नहीं थे और स्वच्छता का नाम और निशान नहीं था.

विभागीय टीम ने सबसे पहले बस अड्डे के नजदीक दुकानों का निरीक्षण. इसके बाद गांधी चौक की दुकानों में स्वच्छता जांची. स्वास्थ्य महकमे के अचानक आने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

वीडियो

असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी डॉक्टर अरुण चौहान ने बताया कि एक दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. जिससे अब वो दोबारा दुकान नहीं कर पाएगा. उन्होंने बताया कि कई दुकानों में खामियां पाई गई हैं, जिन्हे दुकान मालिकों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details