हमीरपुर: जिला हमीरपुर के टौणी देवी के एक सरकारी स्कूल में फर्नीचर खरीद मामले में रिश्वत लेने के आरोपी हेड मास्टर और शिक्षक गाज गिरनी तय है. शिक्षा निदेशालय ने दोनों शिक्षकों का रिकॉर्ड शिमला तलब किया है.
ये भी पढ़े: चंबा में खाई में लुढ़की कार, 2 लोगों की हालत गंभीर
दोनों आरोपियों को पिछले बुधवार को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. वहीं, विजिलेंस ने मामले को लेकर पूछताछ प्रक्रिया तेज कर दी है.
रिश्वत के आरोपी हेडमास्टर और टीचर कोर्ट में पेश बता दें कि बीते मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को 29500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. विजिलेंस की टीम ने कोर्ट से आरोपियों की तीन दिन पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने महज एक दिन का पुलिस रिमांड दिया.
उधर उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक जसवंत सिंह का कहना है कि निदेशालय ने दोनों अध्यापकों का रिकॉर्ड तलब किया है. दोनों शिक्षकों का रिकॉर्ड निदेशालय को प्रेषित कर दिया गया है.