हमीरपुर: फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट, रिश्तेदारों के आयोजनों से दूरी और नतीजा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक. सफलता की यह कहानी है टौणी देवी क्षेत्र के विपिन कुमार ठाकुर की. विपिन ने एचएएस की परीक्षा पास की है. ईटीवी भारत संवाददाता ने विपिन कुमार ठाकुर से विशेष बातचीत की है. इस दौरान विपिन ने बताया कि आखिर क्यों लाखों के रूपये के पैकेज की मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ी और प्रशासनिक सेवा का रूख किया. उन्होंने तमाम सवालों का जवाब भी दिया और यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने दो साल तक टाइम मैनेजमेंट के साथ ही मोबाइल मैनेजमेंट भी की. विपिन ने बताया कि वह लंबी योजना तैयार नहीं करते थे बल्कि हर दिन की योजना बनाते थे कि किस दिन कौन सा टॉपिक कवर करना है.
सोशल मीडिया के बारे में विपिन (HAS Topper Himachal) ने बताया कि वह तैयारी के लिए तो रेगुलर अपडेट लेते थे, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन्होंने डीएक्टिवेट कर दिया था. जब थकान महसूस होती थी और रिफ्रेश होनी की जरूरत महसूस होती थी तब वह अपने अकाउंट लॉगिन करते थे, लेकिन इस्तेमाल करने के तुरंत बाद डीएक्टिवेट भी कर देते थे, ताकि ध्यान न भटके. विपिन ठाकुर री गांव के मूल निवासी हैं. उनके पिता सरवन सिंह ठाकुर (HAS officers Himachal) टौणी देवी में दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं. विपिन ने जमा दो तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय डुंगरी भोरंज से पूरी की है. उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. 2016 में एनआईटी से पास आउट होने के साथ ही उन्हें 2017 में अमेरिका बेस्ड कंपनी ओरकल में प्लेसमेंट मिला.