हमीरपुर: हमीरपुर जिले के टौणी देवी के री गांव के रहने वाले विपन ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा एचएएस की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया है. नवोदय स्कूल के छात्र रहे विपन की उपलब्धि से क्षेत्र के लोग भी बेहद खुश हैं. सुजानपुर के तहत (Vipan achieved 4 rank in HAS examination) पड़ती भलाणा पंचायत के री गांव के विपन के चयन से परिवार के साथ ही पूरा गांव खुश है. परिणाम आने पर माता-पिता के साथ गांव के लोगों ने भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
वहीं, जब विपन से बात की तो उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और उन्हें हमेशा गाइड करने वाले उनके जीजा को दिया. विपन ठाकुर का जन्म री गांव के सरवन सिंह ठाकुर के घर 26 फरवरी 1994 को हुआ था. जमा दो तक की शिक्षा विपन ने नवोदय विद्यालय डुंगरी से पूर्ण की. उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रोनिक एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की. 2016 में एनआईटी से पास-आउट होने के साथ ही उन्हें 2017 में अमेरिका बेस्ड कंपनी ओरकल में प्लेसमेंट मिला. वे मौजूदा समय में बेंगलुरू में सेवारत हैं क्योंकि कोविड काल में उनका वर्क फ्रॉम होम चला हुआ था. इसलिए इस दौरान उन्हें एचएएस की तैयारी करने के लिए अधिक समय भी मिल सका.